मैं एक मिडिल क्लास परिवार से हूँ और अपने मम्मी पापा, अपनी पत्नी और छोटे भाई के साथ रहता हूँ। ज़िन्दगी हँसी खुशी गुज़र रही है। कोई शिकायत नही है। मेरी पत्नी भी काफी अच्छी और केयरिंग नेचर की है। वो मेरे मम्मी पापा को भी कभी शिकायत का मौका नही देती।
---
लेकिन उसकी एक आदत है उससे मैं थोड़ा परेशान हूँ। वो है फिजूलखर्ची की आदत। जब भी मार्किट जाएगी तो जिस चीज़ की जरूरत नहीं हो वो भी खरीद लेगी या फिर मुझे बोलेगी ये दिलवा दो। चलो ये भी सही है लेकिन इसके साथ साथ एक और प्रॉब्लम है। वो ये है कि मेरी दो छोटी साली और एक छोटा साला है तो जो भी चीज़ बीवी अपने लिए लेगी, बोलेगी कि तीन और ले लो।
----
माना कि मेरी बीवी अपने घर में बड़ी बहन है तो छोटे भाई बहनों के लिए प्यार लाज़मी है लेकिन मेरा मानना है कि हर चीज़ की या गिफ्ट देने की भी एक सीमा होती है। जरूरी तो नही कि हर चीज़ जो वो अपने लिए ले, वो उन सभी के लिए भी ले। इससे होता ये है कि जो काम 100 रुपये में हो सकता है, उसकी जगह 400 रुपये लग जाते है।
---
No comments:
Post a Comment